By प्रेस विज्ञप्ति | Sep 27, 2023
आज दिनांक 27 सितंबर 2023 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के द्वितीय चरण के प्रभावित ग्राम रन्हेरा में किसानों के मध्य पहुंचे तथा किसानों द्वारा नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए दी गई जमीनों के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "आपके सहयोग से आज नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा आपने माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के सपने को साकार किया है। नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पूरे उत्तर भारत के नौजवानों को रोजगार मुहैया कराएगा तथा किसानों के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।"
ग्राम रन्हेरा में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जनसंवाद के माध्यम से लोगों की समस्याएं जानी तथा उनके निराकरण किया जाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित किया।
इस मौके पर उपरोक्त ग्राम के किसान श्री महेन्द्र शर्मा, रविन्द्र शर्मा, भलभद्र सिंह प्रधान जी, मास्टर देशराज शर्मा, कालू सिंह, सतीश सिंह, वीर सिंह, विशंबर सिंह, हरकेश सिंह, हरवीर सिंह, ओमवीर सिंह, विजय पाल सिंह रामकिशन प्रधान जी, रामगोपाल सिंह, दरियाब सिंह, प्रकाश फौजी, कारे भिक्कू, रनवीर शर्मा, गुलाब सिंह प्रधान, नेत्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
इससे पहले जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने रबूपुरा स्थित अपने कार्यालय पर जेवर विधानसभा के विभिन्न ग्रामों के लोगों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराये। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि "आयुष्मान कार्ड योजना गरीबों व असहाय लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है, जिसमें गरीब परिवारों को पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई है।"