यदि PM और ठाकरे के बीच अलग से मुलाकात हुई हो तो कोई आश्चर्य नहीं: फडणवीस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2021

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि यदि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नयी दिल्ली में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अलग से मिले हों तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि क्या दोनों के बीच कोई ऐसी बातचीत हुई है, इससे वह अवगत नहीं हैं। इससे पहले दिन में ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और मराठा आरक्षण, लंबित जीएसटी मुआवजा और कंजुरमार्ग में प्रस्तावित मेट्रो कारशेड जैसे मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अजित पवार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चह्वाण भी उनके साथ मौजूद थे। महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, हालांकि, मुझे नहीं पता कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच अलग से कोई मुलाकात हुयी है। यदि हम मान भी लेते हैं कि इस तरह की कोई बैठक हुयी भी है तो इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं है।’’ फडणवीस ने कहा कि जब वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे तो प्रधानमंत्री उनके साथ अलग से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते थे। उन्होंने कहा, जब मैं प्रधानमंत्री से एक शिष्टमंडल के साथ मिलता था तो वह उनके साथ पांच से दस मिनट तक बात करते थे। बाद में प्रधानमंत्री राज्य से संबंधित मुद्दों पर मेरे साथ अलग से 15 से 20 मिनट तक चर्चा करते थे। फडणवीस ने कहा कि वह प्रधानमंत्री और ठाकरे की बैठक के बारे में अटकलबाजी नहीं कर सकते हैं क्योंकि उनके पास इसकी कोई जानकारी नहीं है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के अक्तूबर 2019 आए नतीजों में स्पष्ट जनादेश नहीं आने के बादमुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा एवं शिवसेना में मतभेद इतना गहरा गया कि ठाकरे नीत पार्टी राजग से बाहर गयी थी।शिवसेना ने इसके बाद राकांपा एवं कांग्रेस के साथ मिल कर प्रदेश महा​ विकास आघाडी का गठन किया और ठाकरे ने मुख्यमंत्री के तौर पर सरकार की कमान संभाली। 

 

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी संग उद्धव ठाकरे की मुलाकात, कोरोना, मराठा आरक्षण समेत कई मसलों पर हुई बात


फडणवीस ने कहा, महाराष्ट्र हमेशा से केंद्र सरकार के एजेंडे में रहा है। प्रधानमंत्री महाराष्ट्र (और इसके मुद्दों) को ले​कर हमेशा से सकारात्मक रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री के साथ ऐसी बैठक का स्वागत करता हूं। वे (प्रधानमंत्री) केंद्र और राज्य के बीच समन्वय विकसित करने में मदद करते हैं। हमने सदैव यह सुनिश्चित किया है कि राज्य को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने चाहिए।’’ ठाकरे की अगुवाई वाली शिष्टमंडल के प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, यह बहुत अच्छा है कि मुख्यमंत्री ने शिष्टमंडल के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात की है क्योंकि महाराष्ट्र की प्रत्येक समस्या के लिये केंद्र सरकार पर उंगली उठाने का एक चलन बन गया है। यह पूछे जाने पर कि बैठक राजनीतिक मतभेदों को मिटाने के लिये हुयी है, फडणवीस ने कहा, राजनीति सामान्य तौर पर चुनावों से कुछ महीने पहले शुरू होती है, और कोई इसे नहीं रोक सकता है। अन्य दिनों में राज्य और केंद्र के बीच समन्वय से राज्य को मदद मिलती है। यदि सही समय पर उचित भूमिका अदा की जाये तो महाराष्ट्र को निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा। मराठा आरक्षण पर उन्होंने कहा, ‘‘आज की बैठक से कुछ ठोस निकल आने की उम्मीद करना अभी जल्दबाजी होगा।’’ उच्चतम न्यायालय ने मराठा आरक्षण को हाल के अपने एक निर्णय में खारिज कर दिया था।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी