By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2023
राजस्थान के कोटा जिले में एक बाल सुधार गृह से फरार हुए दो किशोरों का पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है जबकि दो सुरक्षाकर्मियों को बुधवार को कथित चूक के कारण ड्यूटी से हटा दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घटना मंगलवार को शहर के आर. के. पुरम थाना क्षेत्र के नयागांव स्थित बाल सुधार गृह में हुई। बाल अधिकार संरक्षण अधिकारी दिनेश शर्मा ने बुधवार को बताया कि बलात्कार और डकैती के आरोपी किशोर मंगलवार सुबह करीब छह बजे बाल सुधार गृह से फरार हो गए और अभी तक उनका पता नहीं चला है।
सुधार गृह के अधीक्षक अर्पित जैन ने बताया कि मंगलवार सुबह जब कैदियों को दिनचर्या के लिए बाहर लाया गया तो दो किशोर मुख्य द्वार पर एक सुरक्षाकर्मी को धक्का देकर भाग गए। जैन ने कहा कि उस समय मुख्य द्वार पर ताला नहीं लगा था क्योंकि वहां एक चौकीदार तैनात था जबकि दूसरा चौकीदार अन्य कमरों को खोलने में व्यस्त था। उन्होंने कहा कि कथित सुरक्षा चूक को ध्यान में रखते हुए, दो सुरक्षा कर्मियों को हटा दिया गया और बुधवार को नए सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति हुई। बाल अधिकार विभाग के सहायक निदेशक अजीत शर्मा ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए एक समिति बनाने का आदेश दिया गया है।