प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई अनबन नहीं: रामदेव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2016

योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने में सरकार की अक्षमता से लोगों में ‘‘निराशा’’ पैदा हो रही है। हालांकि उन्होंने दावा किया कि उनके तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच कोई अनबन नहीं है। रामदेव ने कहा, ‘‘जहां भी मैं जाता हूं, लोग मुझसे पूछते हैं ‘बाबा क्या काला धन वापस लाया गया’। इसलिए मैंने नई रणनीति बनाई है। मैं कहता हूं हां.. काला धन अब तक वापस नहीं आया। इसलिए कालेधन जैसे कुछ मुद्दों से नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लोगों में निराशा पैदा हो रही है।’’

 

उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत कालाधन देश में ही है और इसका केवल 10.20 प्रतिशत विदेश में है। उन्होंने कहा, ‘‘सबसे ज्यादा कालाधन खनन, फिर सोने, जमीन, राजनीति और मादक पदार्थ में है। अगर हम इन पांच क्षेत्रों में कालेधन पर लगाम कसें तो यह हमारी अर्थव्यवस्था के लिए बहुत लाभदायक होगा।’’ इस सुझाव पर कि उन्हें बैंकिंग सेक्टर पर भी धावा बोलना चाहिए, रामदेव ने कहा कि वह इस बारे में ‘‘गंभीरता’’ से विचार कर रहे हैं।

 

उन्होंने दावा किया कि उनके तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच कोई अनबन नहीं है। रामदेव ने इंडिया टीवी के कार्यकम ‘संवाद’ में कहा, ‘‘पिछले 15 वर्ष से एक बार भी ऐसा नहीं हुआ जब मेरी मोदी जी से बहस हुई हो। मैं दो तीन महीनों में एक बार मोदी जी से बात करता हूं। अगर मुझे देश से जुड़े किसी मुद्दे पर कोई राय देनी होती है तो मैं अरुण जेटली जी से बात करता हूं। मैंने काले धन के मुद्दे पर उनसे बात की है।’’

 

प्रमुख खबरें

कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए 5 बेहतरीन जॉब्स, मिलेगी अच्छी सैलरी

नरेला सीट पर आप ने Dinesh Bhardwaj को चुनाव मैदान में उतारा? गांवों और अवैध कॉलोनियों की सीट पर तीखा होगा मुकाबला

तुगलकाबाद विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं Ramesh Bidhuri, संसद में अमर्यादित भाषा के चलते हुई थी आलोचना

लगातार 11 बार विधायक, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूर्व दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष, जानिए Chaudhary Prem Singh को