मेरे इलाके में 30 घंटे से अधिक समय से बिजली नहीं है, आर अश्विन ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट

By Kusum | Dec 06, 2023

भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ के कारण चेन्नई के लोगों की बदहाली का जिक्र करते हुए कहा कि उनके अपने इलाके में पिछले 30 घंटे से अधिक समय से बिजली गुल है। तमिलनाडु और आसपास के इलाकों में में ‘मिगजॉम’ तूफान ने तबाही मचाई हुई है।

चेन्नई में मंगलवार को बारिश रूक गई लेकिन जगह जगह काफी पानी जमा है, बिजली कटी हुई है और मोबाइल नेटवर्क नहीं आ रहा। अश्विन ने ‘एक्स’ पर लिखा ,‘‘ मेरे इलाके में भी 30 घंटे से अधिक समय से बिजली नहीं है। यही हालत अधिकांश इलाकों की है। पता नहीं क्या विकल्प बचा है।’’ चेन्नई के रहने वाले अश्विन लगातार शहर की तस्वीरें और वीडियो क्लिप पोस्ट कर रहे हैं।

उन्होंने सोमवार को क्षतिग्रस्त सड़क की वीडियो डालकर लिखा था ,‘‘ एक दिन और धैर्य रखिये अगर बारिश रूक जाती है। रिकवरी में समय लगेगा। हैशटैग चेन्नई रेंस 2023।’’ तमिलनाडु में बारिश से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में कम से कम 16 लोग मारे गए हैं।

प्रमुख खबरें

साल 2025 में राहु-केतु बदल रहे अपनी चाल, ये 3 राशियां होगी मालामाल

Atul Subhash Case । अतुल की पत्नी निकिता, सास-साले को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

छत्तीसगढ़: कांकेर जिले में बारूदी सुरंग निष्क्रिय करते समय बीएसएफ जवान घायल

पत्नी की गला रेत करहत्या करके पति फरार, पुलिस तलाश में जुटी