By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2021
दाहोद। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मंगलवार को कहा कि राज्य में फिलहाल लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं है। रूपाणी ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘ जरूरत पड़ने पर हम लॉकडाउन लगाने के बारे में विचार करेंगे। फिलहाल इस प्रकार की कोई जरूरत नहीं हैं।
राज्य के 20 शहरों में रात का कर्फ्यू है और अगर मामले बढ़े तो हम अन्य शहरों में भी इस प्रकार के कर्फ्यू लगाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। हमने स्कूल ,कॉलेज, मॉल, सिनेमाघर बंद किए हैं और प्रमुख शहरों में बस सेवा भी बंद की है। मैं लोगों से स्थिति में सुधार आए बिना घरों से नहीं निकलने की अपील करूंगा।