By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2022
चंडीगढ़ । प्रदेश के गरीब लोगों को बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए कहीं नहीं जाना पड़ेगा, परिवार पहचान पत्र की वैरीफिकेशन होते ही राज्य सरकार द्वारा अपने आप BPL कार्ड बना दिया जाएगा। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज विधानसभा सत्र के दौरान सदन में दी। डिप्टी सीएम, जिनके पास खाद्य आपूर्ति एवं नागरिक मामले विभाग का प्रभार भी है, ने बताया कि राज्य सरकार ने पिछले वर्ष निर्णय लिया था कि जिन लोगों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है उनको बीपीएल की श्रेणी में शामिल किया जाएगा।
दुष्यंत चौटाला ने सदन में बताया कि गोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांवों में भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई फसलों की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा, जो विधायक श्री जगबीर मलिक व श्रीमती निर्मल रानी के साथ मौके पर कल जाकर मुआयना करेगी।