कांगड़ा जिला में नो मास्क नो सर्विस नियम रहेगा जारी , तीन फरवरी से खुलेंगे स्कूल

By विजयेन्दर शर्मा | Feb 01, 2022

धर्मशाला । उपायुक्त डॉक्टर निपुण जिंदल ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत आदेश जारी करते हुए कहा कि जिला कांगड़ा में नो मास्क नो सर्विस नियम जारी रहेगा इसके साथ सभी शैक्षणिक संस्थानों को 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए 3 फरवरी, 2022 से खोलने के आदेश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त सभी उच्च शैक्षणिक संस्थान भी इसी तिथि से खुल जाएंगे। सभी कोचिंग संस्थान और पुस्तकालय भी 3 फरवरी से खुल जाएंगे।

 

सभी सरकारी कार्यालय सप्ताह के छः दिन शत-प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे, हालांकि दिव्यांग व्यक्ति और गर्भवती महिलाओं को घर से ही कार्य करने की छूट होगी। ज़िम और क्लब कोविड़ प्रोटोकॉल के साथ खोलने के आदेश दिए हैं। सभी सामाजिक समारोह में खुले में अधिकतम 300 तथा आंतरिक स्थलों में 100 लोगों अथवा 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कोविड मानकों और कोविड अनुरूप व्यवहार के साथ आयोजन की अनुमति होगी। रात्रि कर्फ्यू पूर्व की भांति रात्रि 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक जारी रहेगा और दुकानें सामान्य तौर पर ही खुलेंगी और बन्द होंगी। इसके अलावा आगामी आदेशों तक लंगर का आयोजन निलम्बित रहेगा।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम