ऑक्सीजन कालाबाजारी मामले में कालरा को 18 मई तक गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण नहीं : HC

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 14, 2021

नयी दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने ऑक्सीजन सांद्रकों की कथित कालाबाजारी के मामले में नवनीत कालरा के अग्रिम जमानत के अनुरोध को शुक्रवार को ठुकरा दिया और राहत न देने के, निचली अदालत के कारणों से सहमति जताई। सत्र अदालत ने कालरा की अग्रिम जमानत की याचिका को बृहस्पतिवार को खारिज करते हुए कहा था कि उनके खिलाफ लगे आरोप गंभीर हैं और “पूरी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए” उनको हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: स्पूतनिक-वी का पहला टीका हैदराबाद में लगाया गया, डॉ रेड्डीज ने किया इस्तेमाल

न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने मामले में अगली सुनवाई 18 मई को निर्धारित करते हुए कहा, “मैं निचली अदालत द्वारा दिए गए कारणों से सहमत हूं जो फिलहाल के लिए किसी प्रकार का अंतरिम संरक्षण नहीं देने के लिए मेरे पास वैध आधार है।” अदालत की ये टिप्पणी कालरा के वकीलों- वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी और विकास पाहवा ने अदालत से अपील के बाद आई कि अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल एस वी राजू की अपील पर अगर मामला 18 मई तक स्थगित किया जा रहा है तो तब तक कुछ अंतरिम संरक्षण दिया जाए।

प्रमुख खबरें

Delhi Elections: आम बजट में केंद्र सरकार नहीं करेगी दिल्ली से जुड़ी कोई घोषणा, चुनाव आयोग का बड़ा बयान

Microsoft Cloud और AI विस्तार के लिए भारत में 3 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा: Satya Nadella

डीयू के आर्ट्स फैकल्टी के डीन ने दिया इस्तीफा, परीक्षा के देरी के चलते स्टूडेंट्स कर रहे थे प्रदर्शन

Kareen Kapoor Khan और उनके बेटे Taimur को दुनिया में लाने वाले Dr. Rustom Soonawala का निधन