केंद्र सरकार ने आज इस बात से इंकार किया कि संसद के सत्रों या बैठकों की अवधि में भारी कटौती हो रही है। कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री एसएस अहलुवालिया ने लोकसभा में आज एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2004 से 2014 तक बैठकों की औसत संख्या लोकसभा के संबंध में 68 और राज्यसभा के संबंध में 67 रही है। इसी प्रकार वर्ष 2015 में लोकसभा में 72 बैठकें और राज्यसभा में 69 बैठकें हुईं। अहलुवालिया ने बताया कि वर्ष 2016 में लोकसभा में 70 बैठकें और राज्यसभा में 72 बैठकें हुईं।