नो-फ्लाई सूची जुलाई में जारी होने की संभावना: सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2017

सरकार ने कहा है कि उपद्रवी हवाई यात्रियों पर नियंत्रण के लिए नो-फ्लाई सूची के मानदंड अगले महीने तक तैयार हो जाने की संभावना है। सरकार का यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में एक सांसद ने एक घरेलू उड़ान के दौरान कथित तौर पर हंगामा किया था।

 

विभिन्न पक्षों की प्रतिक्रिया लेने के बाद संशोधित नागर विमानन आवश्यकता (सीएआर) को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नागर विमानन मंत्रालय ने पहले ही सभी घरेलू विमानन कंपनियों के लिए उपद्रवी यात्रियों की एक 'राष्ट्रीय नो-फ्लाई सूची' का मसौदा नियम बनाया है। इसके तहत यात्रियों पर तीन महीने से लेकर अनिश्चित काल तक उड़ान भरने पर रोक लग सकती है। नागर विमानन सचिव आरएन चौबे ने कहा कि नो-फ्लाई सूची संबंधी सीएआर के जुलाई के पहले हफ्ते में अधिसूचित किए जाने की संभावना है।

 

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?