सीट बंटवारे पर एमवीए में असहमति नहीं, अंतिम फैसले की घोषणा जल्द : कांग्रेस नेता पटोले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2024

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर महाविकास आघाड़ी गठबंधन में किसी प्रकार की असहमति नहीं है।

पटोले ने यहां संवाददाताओं से कहा, कांग्रेस, उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार के बीच चर्चा चल रही है और सीटों पर अंतिम निर्णय की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

उन्होंने दावा किया, एमवीए सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे के मुद्दे पर किसी प्रकार की कोई असहमति या विवाद नहीं है। सत्तारूढ़ महायुति में समन्वय की कमी के कारण उथल-पुथल है। उन्होंने कहा कि एमवीए का मुख्य उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से हटाना है।

पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन के पक्ष में कोई लहर नहीं है और ऐसी लहर केवल विज्ञापनों में दिखाई देती है। पटोले ने कहा, महाराष्ट्र की जनता आगामी चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगियों को उनकी असल जगह दिखाएगी।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी