By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 23, 2020
कांग्रेस के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमें इससे बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था। लेकिन कई व्यवधान थे, जो आम व्यवधान नहीं थे। कांग्रेस सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। वह विभाजन की राजनीति नहीं करती और कश्मीर एवं जम्मू दोनों क्षेत्रों को बराबर मानती है।’’ उल्लेखनीय है कि डीडीसी चुनाव में सात दलों के गुपकर गठबंधन ने 110 सीटों पर जीत दर्ज की है और भाजपा ने 74 सीटें अपने नाम की है। इनके अलावा 49 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है। वहीं, कांग्रेस को 26, जम्मू एंड कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) को 12, पीडीएफ और नेशनल पैंथर्स पार्टी को दो-दो और बसपा को एक सीट पर जीत मिली है।