By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 15, 2019
नयी दिल्ली। सम विषम योजना विस्तारित करने पर गुरुवार को कोई निर्णय नहीं हो पाया। शुक्रवार को योजना का अंतिम दिन है। प्रदूषण रोधी इस कदम की शुरुआत चार नवंबर को की गयी थी और यदि इसकोविस्तारित नहीं किया गया तो 15 नवंबर को इसका अंतिम दिन होगा।
इसे भी पढ़ें: सम-विषम योजना: केजरीवाल के खिलाफ विजय गोयल का विरोध प्रदर्शन
दिल्ली सरकार के एक कर्मचारी ने कहा, ‘‘सम विषम योजना को विस्तारित करने पर कोई अंतिम निर्णय शुक्रवार को लिया जा सकता है। यह वायु प्रदूषण की स्थिति और उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के परिणाम पर निर्भर करेगा।’’ मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इससे पहले कहा था कि जरूरत पड़ने पर सम विषम योजना को विस्तारित किया जा सकता है।