एनएलसी का ऊर्जा उत्पादन वर्ष 2025 तक 5640 मेगावाट संभव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2016

सरकार ऊर्जा के अतिरिक्त उत्पादन के लिए लिग्नाइट के उत्खनन के लिए सघन प्रयास कर रही है और उम्मीद है कि वर्ष 2025 तक नेवेली लिग्नाइट कोरपोरेशन लिमिटेड (एनएलसी) का उत्पादन 5640 मेगावाट तक पहुंच जाएगा। बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के सवालों के जवाब में लिग्नाइट खदानों के बारे में बताया कि चालू परियोजनाओं को समय पर पूरा करने और नयी परियोजनाओं को शुरू करने के लिए सघन प्रयास किए जा रहे हैं।

 

उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं के पूरा होने पर 26. 3 एमटीपीए की अतिरिक्त क्षमता वर्ष 2025 तक एनएलसी द्वारा जोड़े जाने की परिकल्पना की गयी है। मौजूदा लिग्नाइट उत्पादन क्षमता 30. 6 एमटीपीए है। गोयल ने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि कोयला गैसीकरण परियोजनाएं केवल चीन और अमेरिका में ही सफल हुई हैं और इसलिए सरकार इस चरण में इस क्षेत्र में निवेश करने से पूर्व सोच समझकर काम कर रही है।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी