नीतीश ने PM मोदी से कहा- हमारा लक्ष्य है कि प्रतिदिन एक लाख से अधिक कोरोना जांच हो

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 11, 2020

पटना।  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 की अद्यतन स्थिति को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ली गई समीक्षा बैठक के दौरान मंगलवार को कहा कि उनका लक्ष्यप्रतिदिन एक लाख से अधिक कोविड-19 जांच करना है। दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में शामिल नीतीश ने अपने संबोधन में कहा ‘‘हम प्रतिदिन कोविड-19 जांच की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। अब प्रतिदिन 75,346 जांच की जा रही हैं। कुल 6100 जांच आरटीपीसीआर मशीन से की जा रही है। इसमें से सरकारी जांच केंद्रों पर 4900 और निजी जांच केंद्रों पर 1200 जांच की जा रही हैं। इसके अलावा 4400 जांच ट्रू-नेट मशीन द्वारा और 65000 जांच रैपिड एंटीजन किट्स के द्वारा की जा रही है।’’ उन्होंने कहा कि प्राइमरी हेल्थ सेंटर तक जांच की व्यवस्था की गई है। साथ ही सभी कंटेनमेंट जोन में 100 प्रतिशत जांच करायी जा रही है। बाढ़ राहत केंद्रों और सामुदायिक रसोई केंद्रों पर भी कोविड-19 जांच करायी जा रही है। अब तक कुल 10,97,252 लोगों की कोविड-19 जांच की जा चुकी हैं। नीतीश ने कहा कि आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। 5 और सरकारी मेडिकल कॉलेजों में आरटीपीसीआर जांच की व्यवस्था की जा रही है, जिससे जांच की संख्या 2300 और बढ़ जाएगी। शीघ्र ही 10 आरटीपीसीआर मशीन और आर एन एक्सट्रक्टर मशीन की खरीद की जाएगी, जिससे 5000 जांच की क्षमता और बढ़ेगी। 

इसे भी पढ़ें: बिहार में बाढ़ से हाहाकार, 16 जिलों में 74 लाख से अधिक आबादी आबादी

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से आग्रह है कि दो कोवास-8800 मशीन बिहार को उपलब्ध करायी जाये जिससे प्रतिदिन जांच की संख्या 7200 और बढ़ जायेगी। इस तरह 20,600 आरटीपीसीआर जांच प्रतिदिन की जा सकेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई माह से बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। अब तक राज्य में 82,741 संक्रमित मरीज हैं। कुल 28,151 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 54,139 मरीज स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 450 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में रिकवरी दर 65.43 प्रतिशत और मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है।

प्रमुख खबरें

क्या आपका भी iPhone का स्टोरेज भर गया? जानें आईफोन से Mac या PC में फोटो कैसे ट्रांसफर करें

Kopri Pachpakkhadi Assembly Seat: कोपरी पाचपाखाडी सीट पर फिर जीत हासिल करेंगे एकनाथ शिंदे या केदार दिघे बदलेंगे समीकरण

Amalner Assembly Seat: अलमनेर सीट पर एक समय BJP का रहा है दबदबा, जानिए इस बार किस करवट बैठेगा ऊंट

घूस नहीं तो मकान नहीं! क्या है JMM के अबुआ योजना की सच्चाई? Himanta Biswa Sarma ने हेमंत सोरेन को घेरा