नीतीश को ‘पीएम मेटेरियल’ बताना तुच्छ विषयः पासवान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2016

पटना। लोजपा सुप्रीमो और केंद्रीय खाद्य एवं जनवितरण मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘पीएम मेटेरियल’ बताए जाने को ‘तुच्छ विषय’ बताते हुए आज कहा कि यह ‘वाहियात’ प्रश्न है जिसका वह जवाब देना नहीं चाहते। पटना में आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान पासवान से नीतीश को ‘पीएम मेटेरियल’ बताए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘यह एक ‘वाहियात’ प्रश्न है जिसका वे जवाब देना नहीं चाहते। कौन ‘पीएम मेटेरियल’ है। ‘मेटेरियल क्या होता है? यह बहस ही फालतू है इसलिए उसका जवाब देना जरूरी नहीं है।’’

 

पासवान ने कहा कि बिहार की वर्तमान सरकार के सत्ता में आए कुछ ही महीने हुए हैं और अब तक तीन दरोगा की हत्या हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अगर कुछ करना है तो अपराध मुक्त बिहार बनाओ। प्रधानमंत्री बनने का जब समय आएगा तो चुनाव लड़ जाना। कौन रोकता है।

 

गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा के नारे ‘कांग्रेस मुक्त’ भारत की काट के लिए ‘संघ मुक्त’ भारत का नारा देते हुए भाजपा और आरएसएस की समाज को बांटने वाली विचाराधारा के खिलाफ वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के पूर्व गैर भाजपायी दलों की अपील के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद के उनकी प्रधानमंत्री पद की वकालत किए जाने का उनके छोटे पुत्र और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने समर्थन किया था।

प्रमुख खबरें

दोहरे चाल, चरित्र व चेहरा का भी पर्दाफाश...मायावती ने कांग्रेस पर लगाया अंबेडकर का अपमान करने का आरोप

Recap 2024| इस साल इन भारतीय क्रिकेटरों ने दिया है सबसे अधिक टैक्स

Delhi Election: फिटनेस इन्फ्लुएंसर रोहित दलाल के साथ 80 बॉडी बिल्डर AAP में हुए शामिल, अरविंद केजरीवाल रहे मौजूद

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट