सकरा/ महुआ (बिहार)।
बिहार के मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार ने सोमवार को
राजद सहित विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को चुनाव के समय तरह-तरह के वादे करने और ठगने की आदत होती है, लेकिन उन्हें काम से कोई मतलब नहीं होता है, जबकि उन्होंने जो कहा, वह करके दिखाया है और वह आगे भी काम करेंगे। नीतीश कुमार ने यह बयान वैशाली के महुआ क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दिया। साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में राजद प्रमुख
लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। हालांकि, इस बार
तेज प्रताप यादव अपनी पुरानी महुआ सीट छोड़कर समस्तीपुर की हसनपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। महुआ सीट से राज्य के पूर्व मंत्री इलियास हुसैन की बेटी असमा परवीन जद (यू) उम्मीदवार हैं। नीतीश ने महुआ में रैली को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव का नाम लिये बगैर कहा कि कुछ लोगों की आदत कुछ न कुछ बोलते रहने, लोगों को ठगने और भ्रमित करने की होती है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे लोग चुनाव के समय भ्रम फैलाने और समाज में विवाद पैदा करने का काम करते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमने सभी क्षेत्र और समाज के हर तबके के लोगों के विकास के लिये काम किया है। कोई ऐसा नहीं कह सकता कि मेरे समाज के लोगों का खयाल नहीं रखा गया। हमने जो कहा, वह कर के दिखाया है तथा आगे और भी काम करेंगे।’’ नीतीश ने बताया कि वैशाली में 315 करोड़ रुपये की लागत से बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय की स्थापना हो रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी रुचि सिर्फ काम करने में है, लोग देख लें कि पहले क्या हुआ और आज क्या स्थिति है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सिर्फ चुनाव के समय ही नहीं आते बल्कि लगातार क्षेत्र में आते रहे हैं, चारों तरफ आते रहे हैं। हम इस बात पर ध्यान देते हैं कि क्या काम हुआ है और क्या दिक्कत है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारे जीवन में काम के अलावा और कुछ नहीं है।’’ लालू प्रसाद पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के लिये पति, पत्नी, बेटा-बेटी ही परिवार है जबकि उनके लिये पूरा बिहार परिवार है। राजद के शासनकाल का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले न पढ़ाई की व्यवस्था थी, न इलाज का इंतजाम था और न लोगों के आने-जाने की सुविधा थी और शाम के बाद लोगों की घर से निकलने की हिम्मत नहीं होती थी। उन्होंने कहा कि पहले कितनी अपराध की घटनाएं होती थीं, कितने नरसंहार, हत्या की घटनाएं होती थीं, डाक्टरों एवं व्यापारियों को भागना पड़ा था।
बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमने अपराध की घटनाओं को नियंत्रित करने का काम किया है। हमने कानून का राज कायम किया।’’ नीतीश ने अपनी सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी सरकार आने पर स्कूलों की स्थापना की गई, महिलाओं को पंचायतों एवं सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया गया। नीतीश ने कहा कि उन्होंने न्याय के साथ विकास सुनिश्चित किया और अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े, अति पिछड़े, महादलितों समेत सभी को आगे बढ़ाने का काम किया, जिन्हें पहले कोई पूछता नहीं था। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें आगे काम करने का मौका मिला तो वह हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचा देंगे, नई प्रौद्योगिकी को गांव-गांव तक पहुंचाएंगे और सभी युवक-युवतियों को इसका प्रशिक्षण दिलाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने हर घर तक बिजली पहुंचा दी है और साल 2005 में बिजली की खपत मात्र 500 मेगावाट थी, जो आज 6000 मेगावाट हो गई है।