राहुल के आरोपों पर नीतीश ने कहा- वक्त आने पर जवाब दूंगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 27, 2017

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राहुल गांधी की ओर से लगाये गये धोखा देने के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि वक्त आने पर सबको जवाब दूंगा। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मीडिया की ओर से राहुल के आरोपों पर पूछे गये सवालों के जवाब में नीतीश ने कहा कि कहा कि वक्त आने पर सभी को जवाब दूंगा। उन्होंने कहा कि हमने जो भी निर्णय लिया है वह बिहार की बेहतरी के लिए और विकास के लिए है। उन्होंने कहा कि मैं राज्य की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि हमने जो निर्णय लिया है वह सिर्फ विकास और जनता की बेहतरी के लिए है।

 

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि नीतीश कुमार ने हमें धोखा दिया और जाकर उन्हीं लोगों से मिल गये जिनका विरोध करते थे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने स्वार्थ की राजनीति की और गठबंधन छोड़ दिया।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी