By अंकित सिंह | Feb 01, 2024
भाजपा के साथ गठबंधन में वापसी करने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आज लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार की ओर से अंतरिम बजट पेश किया गया। अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि यह बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है। बजट में उच्च शिक्षा के लिए लोन की राशि बढ़ाई गई है जिससे युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि तीन नये रेलवे इकोनॉमिक कोरिडोर की शुरुआत होने से देश का आर्थिक विकास और तीव्र गति से हो सकेगा। इससे लॉजिस्टिक्स एफिशिएंसी में सुधार होगा और लागत में कमी आयेगी।
बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार मध्यम वर्ग के लिए विशेष आवास योजना लायेगी, जिसके तहत किराये के घरों एवं झुग्गी बस्तियों में रहनेवाले लोगों को आवास का लाभ मिल सकेगा। यह स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने कहा कि उद्योगों के विकास के लिये स्टार्टअप के टैक्स स्लैब में एक साल के लिए छूट बढ़ाई गई है। जिससे औद्योगिक क्षेत्र के विकास की गति बढ़ेगी साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि मनरेगा का बजट 60 हजार करोड़ से बढ़ाकर 86 हजार करोड़ रुपये किया गया है, यह स्वागत योग्य कदम है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर और बढ़ेंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जानेवाली राशि से किसानों को आर्थिक मदद मिली है, इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है
वहीं, लगातार मोदी सरकार पर हमलावर रहने वाले जदयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह मोदीमय दिखाई दे रहे हैं। ललन सिंह ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह एक अंतरिम बजट है और यह पिछले पांच वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में सरकार द्वारा किए गए कार्यों को दर्शाता है। यह आने वाले वर्षों के लिए उनके लक्ष्यों के बारे में भी बात करता है। उन्होंने बजट को अच्छा बताया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने विकसित भारत के संकल्प को साकार करने पर केंद्रित विभिन्न उपायों के लिए बृहस्पतिवार को आम बजट की सराहना की। पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि यह ‘राम राज्य’ का दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है और आत्मनिर्भर देश के लिए संकल्प को रेखांकित करता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अंतरिम बजट 2024-25 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण को हासिल करने का खाका तैयार किया गया है।