मंत्रिमंडल को लेकर फंसा पेंच, अमित शाह से मिले नीतीश कुमार

By अंकित सिंह | May 29, 2019

नरेंद्र मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद के लिए दूसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं। उससे पहले मंत्रिमंडल को लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। मंगलवार को मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बीच लगभग पांच घंटे तक बातचीत हुई। इसी कड़ी में अब भाजपा के सहयोगी दल भी मंत्रीमंडल में जगह पाने को लेकर मोदी और शाह से मुलाकात कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अमित शाह से मुलाकात की है। इसके बाद आज ही जदयू सांसद दल की बैठक भी है जिसमें नीतीश कुमार शामिल होंगे। 

 

इस मुलाकात को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा रहा है लेकिन यह कयास लगाए जा रहे है कि इस बैठक में जदयू कोटे से मंत्री बनाने की संभावनाओं पर चर्चा हुई होगी। जदयू बिहार में 17 से से 16 सीटों पर जीत हासिल की है और उसे उम्मीद है कि जदयू कोटे से दो से तीन लोगों को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। मंत्री बनने की रेस में नीतीश के करीबी और बिहार सरकार में मंत्री रहे राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, दिनेश चंद्र यादव और संतोष कुशवाहा का नाम सबसे आगे चल रहा है।  

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?