नीतीश कुमार ने छठ की तैयारियों की समीक्षा के लिए किया पटना में घाटों का निरीक्षण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 03, 2024

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छठ पर्व की तैयारियों की समीक्षा के लिए शनिवार को राज्य की राजधानी पटना में गंगा घाटों का निरीक्षण किया। यह पर्व सात और आठ नवंबर को मनाया जायेगा।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किये गये बयान के अनुसार, निरीक्षण के दौरान कुमार ने अधिकारियों को पटना में श्रद्धालुओं और आगंतुकों के लिए साफ-सफाई, सुरक्षा, प्रकाश आदि की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

बयान में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि त्योहार के दौरान श्रद्धालुओं और आगंतुकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि घाटों पर अस्थायी ‘चेंजिंग रूम’(कपड़े बदलने की जगह), शौचालय और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हों। पिछले 15 दिनों में यह तीसरी बार था, जब मुख्यमंत्री ने छठ पर्व के सिलसिले में गंगा घाटों का निरीक्षण किया है।

प्रमुख खबरें

US Election Results 2024 Update: अमेरिकी चुनाव के नतीजे कब तक आ जाएंगे, इन वजहों से हो सकती है देरी

Waqf Bill: अब तक हो चुकी हैं 25 बैठकें, जगदंबिका पाल बोले- समय पर सौंपेंगे जेपीसी की रिपोर्ट

अखंड भारत के इस पोस्टर से क्यों मचा हड़कंप? बीजेपी भी भड़क उठी

India-Nigeria: नाइजीरिया के NSA से अजित डोभाल ने की मुलाकात, आतंकवाद और कट्टरपंथ समेत कई मुद्दों पर की चर्चा