नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कुछ लोग पब्लिसिटी के लिए मुझे निशाना बनाते हैं

By अंकित सिंह | Sep 20, 2019

बिहार में सीएम पद पर विवाद और भाजपा के दावे के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। पटना में एक कार्यक्रम में नीतीश ने कहा कि कुछ लोग मुझे केवल प्रचार के लिए निशाना बनाते हैं। इससे उन्हें खुशी मिलती है, लेकिन बिहार के लोगों को खुश करना मेरा काम है। गंठबंधन के सवाल पर नीतीश ने कहा कि भाजपा और जदयू के बीच सब कुछ सही है और गठबंधन में कोई कलह नहीं है। उन्होंने कहा कि जो लोग समस्याएं पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, वे चुनाव के बाद अपना भाग्य देखेंगे। 

 

बता दें कि बीजेपी के एमएलसी संजय पासवान ने हाल में ही बिहार के सीएम पद को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया था। पासवान ने कहा कि अब बिहार में नीतीश मॉडल की जगह मोदी मॉडल की जरूरत है। संजय पासवान ने सीएम नीतीश को सुझाव दिया कि अब उन्हें बिहार छोड़कर केंद्र की राजनीति करनी चाहिए। जिसके बाद भाजपा और जदयू आमने-सामने आ गई थी। तेजस्वी भी लगातार नीतीश पर हमलावर हैं। 

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ