कांग्रेस की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए नीतीश, आजाद और लालू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2017

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और कई वरिष्ठ नेताओं और महागठबंधन सरकार के मंत्रियों ने मंगलवार को यहां बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से दी गयी इफ्तार पार्टी में शिरकत की। राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में एक सवाल के जवाब में आजाद ने संवाददाताओं से कहा कि सभी विपक्षी दलों की बैठक 22 जून को दिल्ली में होगी और उम्मीदवार को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

 

आजाद ने कहा, 'हमने जब उम्मीदवार के नाम पर आम-सहमति बनाने का फैसला किया है तो हमारे लिए इस पर बात करना उचित नहीं होगा।' उन्होंने कहा, 'भाजपा ने राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर बातचीत की लेकिन कभी कोई नाम नहीं सुझाया। हमसे किसी नाम पर सलाह मशविरा नहीं किया गया। हम उम्मीद कर रहे थे कि भाजपा एपीजे अब्दुल कलाम के स्तर का कोई नाम सुझा सकती है। इफ्तार पार्टी में अनाथालय में रहने वाले सौ से ज्यादा बच्चों ने भी भाग लिया।

 

प्रमुख खबरें

Recap 2024| इस वर्ष भारत के इन उद्योगपतियों ने दुनिया को कहा अलविदा

अन्ना यूनिवर्सिटी की छात्रा से हैवानियत पर NCW ने लिया स्वत: संज्ञान, तमिलनाडु पुलिस की विफलता को लेकर उठाए सवाल

DMK को सत्ता से हटाने के लिए अन्नामलाई की भीष्म प्रतिज्ञा, पैरों में चप्पल या जूते नहीं पहनेंगे

Bollywood Wrap Up | ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए Arjun Kapoor, फैंस को दी इस चीज की सख्त वॉर्निंग