नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, राज्य-केंद्र के अधीन 15 साल से पुरानी गाड़ियां सड़क पर नहीं दौड़ेंगे

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Nov 25, 2022

नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, राज्य-केंद्र के अधीन 15 साल से पुरानी गाड़ियां सड़क पर नहीं दौड़ेंगे

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत सरकार या उसके उपक्रमों के सभी वाहन 15 साल बाद कबाड़ हो जाएंगे और सड़कों पर नहीं चलेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को उन सभी बसों, ट्रकों और कारों को भी बंद कर देना चाहिए जो उनके दायरे में आते हैं और जो 15 साल पुरानी हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से गडकरी ने कहा, “भारत सरकार के उपक्रमों के वाहनों को 15 साल बाद खत्म करना होगा, सड़कों पर नहीं चलेंगे। 

इसे भी पढ़ें: महाभारत जैसी लड़ाई लड़ने को तैयार उद्धव सेना, संजय राउत बोले- महाराष्ट्र की 1 इंच जमीन भी किसी को देंगे

भारत सरकार ने यह नीति सभी राज्यों को भेज दी है। राज्य सरकारों को भी अपने दायरे में आने वाले विभागों में 15 साल पुरानी बसों, ट्रकों और कारों को बंद कर देना चाहिए। 15 साल बाद भारत सरकार या उसके उपक्रमों की गाडिय़ां हटानी होंगी, सड़कों पर नहीं दौड़ेंगी। राज्य सरकारों को भी अपने दायरे में आने वाले विभागों में 15 साल पुरानी गाड़ियों को बंद कर देना चाहिए। गडकरी द्वारा 1,322.13 करोड़ रुपये के बजट परिव्यय के साथ हरियाणा में भारतमाला परियोजना के तहत NH-148B के भिवानी-हांसी सड़क खंड को चार लेन का बनाने की मंजूरी के एक दिन बाद यह विकास हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के इस्पात विनिर्माताओं की बिजली सब्सिडी को फिर से शुरू करने की मांग

गडकरी ने कहा कि सड़क खंड के विकास से लंबी दूरी के यातायात और माल ढुलाई की समग्र दक्षता में भी सुधार होगा जो सुगम और सुरक्षित यातायात प्रवाह सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि इससे हरियाणा में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के साथ-साथ यात्रा के समय में कमी आएगी और वाहन परिचालन लागत (वीओसी) में कमी आएगी।


प्रमुख खबरें

हमारे CM तीसमारखां हैं, होली-जुमा विवाद के बीच योगी पर अखिलेश का वार

Gmail हो गया है फुल, मिनटों में डिलीट हो जाएंगे फालतू ईमेल, फॉलो करें ये Steps

Balochistan Train Hijack छोड़िए! पाकिस्तान पर अब Taliban ने कर दिया हमला

मनीष सिसोदिया-सत्येंद्र जैन को झटका, भ्रष्टाचार मामले की होगी जांच, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी