NITI Aayog की रिपोर्ट में खुलासा, पिछले 9 साल में 24.8 करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी से आए बाहर

FacebookTwitterWhatsapp

By अंकित सिंह | Jan 15, 2024

NITI Aayog की रिपोर्ट में खुलासा, पिछले 9 साल में 24.8 करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी से आए बाहर

नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले नौ वर्षों में भारत में 24.82 करोड़ से अधिक लोग बहुआयामी गरीबी से बाहर आए हैं। बहुआयामी गरीबी सूचकांक (एमपीआई), एक विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त उपाय, का उपयोग मौद्रिक पहलुओं से परे गरीबी का आकलन करने के लिए किया गया था। अल्किरे और फोस्टर (एएफ) पद्धति पर आधारित एमपीआई की वैश्विक पद्धति, तीव्र गरीबी का मूल्यांकन करने के लिए डिज़ाइन की गई सार्वभौमिक रूप से स्वीकृत मीट्रिक का उपयोग करके व्यक्तियों को गरीब के रूप में पहचानती है। 

 

इसे भी पढ़ें: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार कर कांग्रेस ने एक बड़े मौके को गंवा दिया


रिपोर्ट के अनुसार, भारत में बहुआयामी गरीबी में भारी गिरावट आई है, जो 2013-14 में 29.17 प्रतिशत से घटकर 2022-23 में 11.28 प्रतिशत हो गई, यानी 17.89 प्रतिशत अंकों की कमी आई है। उत्तर प्रदेश में गरीबों की संख्या में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई, यहां 5.94 करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी से बच गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में बहुआयामी गरीबी में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है, जो 2013-14 में 29.17 प्रतिशत से घटकर 2022-23 में 11.28 प्रतिशत हो गई है, यानी 17.89 प्रतिशत अंकों की कमी। उत्तर प्रदेश में गरीबों की संख्या में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई, पिछले नौ वर्षों के दौरान 5.94 करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी से बच गए, इसके बाद बिहार में 3.77 करोड़, मध्य प्रदेश में 2.30 करोड़ और राजस्थान में 1.87 करोड़ लोग बाहर आए।

 

इसे भी पढ़ें: Parliament Budget Session: 31 जनवरी से शुरू होगा सत्र, 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री


रिपोर्ट में कहा गया है कि घातीय पद्धति का उपयोग करके गरीबी हेडकाउंट अनुपात में गिरावट की गति 2005-06 से 2015-16 (7.69) की तुलना में 2015-16 और 2019-21 (गिरावट की 10.66 प्रतिशत वार्षिक दर) के बीच बहुत तेज थी। गिरावट की प्रतिशत वार्षिक दर)। संपूर्ण अध्ययन अवधि के दौरान एमपीआई के सभी 12 संकेतकों में महत्वपूर्ण सुधार दर्ज किया गया। वर्तमान परिदृश्य (2022-23) के मुकाबले 2013-14 में गरीबी के स्तर का आकलन करने के लिए, इन विशिष्ट अवधियों के लिए डेटा सीमाओं के कारण अनुमानित अनुमानों का उपयोग किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत 2030 से पहले बहुआयामी गरीबी को आधा करने के अपने सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) लक्ष्य को हासिल कर सकता है।

प्रमुख खबरें

Gurugram स्थित Kingdom of Dreams में लगी भीषण आग, दमकल के पहुंचने से पहले ही हो गया बुरा हाल

अब हमारी बारी है... BLA की CPEC को लेकर गारंटी, सुनकर पाकिस्तान ही नहीं जिनपिंग के उड़ जाएंगे होश

भारत एकमात्र देश जिसकी टी20, टेस्ट और वनडे... मिचेल स्टार्क हुए भारतीय क्रिकेट के मुरीद

CO Anuj Chaudhary के एक और वीडियो ने पूरे संभल को हिला डाला, सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे रिएक्शन