नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने शोध संस्थानों के साथ बजट पर चर्चा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 09, 2022

नयी दिल्ली|  नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने मंगलवार को 65 से अधिक शोध संस्थानों के साथ अर्थव्यवस्था और आम बजट 2022-23 के ‘वृहद आर्थिक परिदृश्य’ पर चर्चा की।

इस चर्चा में नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (एनआईपीएफपी) तथा इक्रियर जैसे शोध संस्थान शामिल हुए।

नीति आयोग ने ट्वीट किया, ‘‘शोध संस्थानों के साथ बैठकों की श्रृंखला में पांचवीं बैठक के दौरान राजीव कुमार ने बजट और अर्थव्यवस्था के वृहत आर्थिक परिदृश्य के लेकर 65 से अधिक शोध संस्थानों के साथ चर्चा की।

प्रमुख खबरें

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के अनुभव को यादगार बनाने के लिए योगी सरकार का अनूठा प्रयास

महाकुंभ में बिछड़ने वालों को अपनों से मिलाएंगे एआई कैमरे, फेसबुक और एक्स भी करेंगे मदद

झारखंड: झामुमो ने मतगणना केंद्रों के पास इंटरनेट सेवा निलंबित करने की मांग की

मेरी चीन की यात्रा काफी सफल रहेगी: ओली