नयी दिल्ली। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा कि पिछले तीन साल में प्रति उपयोक्ता मोबाइल डाटा उपभोग में 142 प्रतिशत की वृद्धि आई है। कांत ने एक ट्वीट में कहा, 'डिजिटल पहुंच में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। वर्ष 2014 से 2017 के दौरान प्रति उपयोक्ता मोबाइल डाटा उपभोग में सालाना 142 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।'
उन्होंने कहा कि इस अवधि में देश में ऑनलाइन बैंकिंग लेनदेन में 17 गुना वृद्धि हुई है।