एनआईटी को श्रीनगर से बाहर ले जाना हल नहीं: वीके सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2016

पालमपुर। केंद्रीय मंत्री जनरल (अवकाशप्राप्त) वीके सिंह ने कहा है कि एनआईटी को श्रीनगर से बाहर ले जाना संस्थान में मौजूद समस्याओं का कोई हल नहीं है और स्थिति को शांत करने के लिए कोशिश किए जाने की जरूरत है। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘स्थिति को शांत करने के लिए कोशिश की जानी चाहिए और बाहरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए।’’

 

पाकिस्तान के साथ सभी लंबित मुद्दों के हल के लिए रचनात्मक रूख अपनाने पर जोर देते हुए सिंह ने कहा कि पड़ोसी देश भारत के रूख जैसा व्यवहार नहीं कर रहा और आतंक तथा सीमा विवाद जैसे अहम मुद्दों पर अपने रूख को लगातार बदल रहा है। मंत्री ने केरल के कोल्लम स्थित मंदिर में आग लगने की घटना में अनेक लोगों की जान जाने पर भी दुख प्रकट किया।

 

इस बीच, पूर्व सैनिकों का एक प्रतिनिधमंडल अपने पालमपुर इकाई के अध्यक्ष सीडीएस गुलेरिया के साथ मंत्री से मिला और एक मांग पत्र सौंपा जिसमें पर्वतीय राज्य के सेवानिवृत्त सैनिकों की समस्याओं का ब्योरा है। मंत्री ने आश्वस्त किया कि उनकी वास्तविक मांगों को रक्षा मंत्रालय के पास भेज दिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

जापानी पर्यटकों की बस तुर्किये में दुर्घटनाग्रस्त, 22 घायल

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा