निसान की सेडान कार सनी 1.99 लाख रुपये तक सस्ती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 20, 2017

जापान की कार बनाने वाली कंपनी निसान ने अपनी मध्यम श्रेणी की सेडान कार सनी की कीमत में 1.99 लाख रुपये तक कटौती की है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि अब दिल्ली के शोरूम में सनी की शुरूआती कीमत 6.99 लाख रुपये होगी जो अधिकतम 8.99 लाख रुपये तक जाएगी। इसके पेट्रोल संस्करण की कीमत में 1.01 लाख रुपये की कटौती के बाद नयी कीमत 6.99 लाख रुपये है, जबकि इस श्रेणी के सबसे उन्नत संस्करण की कीमत में 1.99 लाख रुपये कम किए गए हैं और इसकी नयी कीमत 8.99 लाख रुपये है।

 

इसी प्रकार डीजल के शुरूआती मॉडल की कीमत में 1.31 लाख रुपये कमी की गई है और यह अब 7.49 लाख रुपये में उपलब्ध होगी। वहीं डीजल के सबसे उन्नत संस्करण की कीमत अब 8.99 लाख रुपये होगी। इसमें 94,000 रुपये की कटौती की गई है। कंपनी ने पिछले साल अपनी हैचबैक श्रेणी की माइक्रा के दामों में भी 54,252 रुपये की कटौती की थी।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी