जापान में फिर से गिरफ्तार हुए निसान के पूर्व प्रमुख कार्लोस घोसन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2019

तोक्यो। निसान के पूर्व प्रमुख कार्लोस घोसन की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में बेल पर रिहा हुए घोसन को बृहस्पतिवार की सुबह फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। घोसन 100 दिनों से अधिक जेल में रहने के बाद बमुश्किल एक महीने पहले जमानत पर रिहा हुए थे। घोसन की यह गिरफ्तारी ऐसे समय हुई है जब एक ही दिन पहले बुधवार को उसके खिलाफ नये चौथे मुकदमे की तैयारी शुरू की गयी। सरकारी टेलीविजन एनएचके एवं अन्य स्थानीय मीडिया ने बताया कि घोसन को बृहस्पतिवार की सुबह मध्य तोक्यो की जेल में ले जाया गया।

इसे भी पढ़ें: ईरान-इराक सीमा पर 5.2 तीव्रता का भूकंप, नुकसान की खबर नहीं

जापानी मीडिया के अनुसार, नया मुकदमा निसान की कम से कम 320 लाख डॉलर की राशि ओमान स्थित एक वितरक को हस्तांतरित करने को लेकर है। मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि इनमें से कुछ राशि का इस्तेमाल एक लग्जरी नाव खरीदने में किया गया जिसका इस्तेमाल घोसन एवं उसके परिजन करते थे।

इसे भी पढ़ें: विश्व पर पहले की तुलना में अब परमाणु बम के प्रयोग का खतरा बढ़ा- UN

हालांकि खबर सामने आने के बाद घोसन ने ट्विटर पर कहा था कि वह इस बारे में अगले सप्ताह पत्रकारों से बातें करेंगे। उसने ट्वीट में कहा, ‘‘मैं जो हुआ उसका सच बताने के लिये तैयार हो रहा हूं। मंगलवार 11 अप्रैल को प्रेस कांफ्रेंस।’’

प्रमुख खबरें

Kailash Gahlot Quits AAP । आम आदमी पार्टी की दिशा और दशा पर कैलाश गहलोत ने उठाए सवाल

Margashirsha Amavasya 2024: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? इस दिन शिवलिंग पर जरुर अर्पित करें ये चीजें, घर में बनीं रहती है सुख-शांति

मधुमेह टाइप एक पीड़ित छात्रों के लिए सीबीएसई परीक्षाओं में अतिरिक्त समय: केरल एसएचआरसी ने रिपोर्ट मांगी

मध्य प्रदेश में दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत, सात घायल