सीतारमण ने वित्त मंत्रालय में स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 13, 2021

नयी दिल्ली| वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को वित्त मंत्रालय के तहत विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया। उनके साथ वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और भागवत के कराड भी है।

वित्त मंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘सीतारमण ने आज नॉर्थ ब्लॉक और जीवन दीप बिल्डिंग में वित्त मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया। वित्त मंत्री के साथ वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और और भागवत के कराड भी थे।’’

इसे भी पढ़ें: चिदंबरम का सरकार पर कटाक्ष: हम कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था बन गए

ट्वीट में कहा गया है कि वित्त मंत्री ने कागजों का तेजी से निपटान पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने प्रौद्योगिकी का अधिक इस्तेमाल करने को भी कहा। एक अन्य ट्वीट में कहा गया है कि सीतारमण ने आज शास्त्री भवन में कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय में स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया। वित्त मंत्री के साथ राज्यमंत्री इंद्रजीत एस भी थे।

प्रमुख खबरें

AAP का क्रिसमस सरप्राइज, सेंटा अवतार में नजर आए केजरीवाल, Video वायरल

बेटे की हत्या के दोषी पिता को आजीवन कारावास की सजा

JDU ने फिर किया साफ, NDA में सबकुछ ठीक, नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे बिहार चुनाव

मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली