राष्ट्रपति 70 से ज्यादा उम्र का हो सकता है तो BCCI में क्यों नहीं: शाह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2017

नयी दिल्ली। बीसीसीआई से 'अयोग्य' घोषित किये गये अनुभवी निरंजन शाह का कहना है कि अगर भारत का राष्ट्रपति 70 साल से ज्यादा उम्र का हो सकता है तो बोर्ड के प्रशासक इससे ज्यादा उम्र में काम क्यों नहीं कर सकते। शाह को लोढा सिफारिशों का शोध करने के लिये बनाये गये पैनल में विवादास्पद रूप से शामिल किया गया। वह इसमें सात सदस्यों के साथ 'विशेष' रूप से आमंत्रित किये गये और समिति के अन्य सदस्यों की मदद के लिये अपने 'सुझाव' मुहैया करायेंगे। शाह ने कहा, 'बीसीसीआई अधिकारियों की उम्र सीमा पर चल रहे विवाद को मैं समझ नहीं पा रहा। अगर हमारे राष्ट्रपति (प्रणव मुखर्जी, जो 81 वर्ष के हैं) 70 साल से ज्यादा की उम्र के बाद भी काम कर सकते हैं तो बीसीसीआई अधिकारी इस उम्र के बाद काम क्यों नहीं कर सकते।' उन्होंने कहा, 'जब तक आप फिट हो तो आप तब तक काम कर सकते हो, जब तक आप जीवित हो। मैं इसे उम्र संबंधित भेदभाव कहूंगा (जिसका प्रस्ताव लोढा पैनल ने दिया है)।' 

 

शाह सौरव गांगुली की अगुवाई वाले विशेष पैनल में शामिल हैं, हालांकि लोढा सिफारिशें उन्हें राज्य या बीसीसीआई प्रशासक के तौर पर सभी पहलुओं से अयोग्य मानती हैं। पैनल की पहली बैठक शनिवार को होगी। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि पैनल में मेरा अनुभव काम आयेगा क्योंकि बीसीसीआई की विशेष आम बैठक के दौरान हमने इन सिफारिशों पर लंबी चर्चा की थी। हालांकि सभी सदस्यों का अपना पक्ष होगा।'

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी