Nipah Virus है बेहद खतरनाक, Covid 19 से 20 गुणा अधिक है खतरा, मौत के आंकड़े हो सकते हैं अधिक

By रितिका कमठान | Sep 16, 2023

दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण ऐसा फैला था कि उसका प्रकोप वर्षों तक दुनिया ने देखा है। कोरोना वायरस संक्रमण ने दुनिया भर में अनगिनत लोगों की जान ले ली जबकि कई को पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशंस के साथ छोड़ दिया। कोरोना वायरस संक्रमण के बाद कई जगहों पर अन्य वायरस भी देखने को मिले है।

 

इसी क्रम में केरल के कोझीकोड़ में निपाह वायरस का आतंक देखने को मिल रहा है। इस वर्ष निपाह वायरस ने केरल में दो लोगों की जान ले ली है। वहीं चार लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हो चुके है। इसी बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के डीजी राजीव बहल ने कुछ आंकड़े पेश किए हैं जो बेहद ही डराने वाले हैं।

 

आईसीएमआर ने निपाह वायरस के संदर्भ में बेहद चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए है। जानकारी के मुताबिक निपाह वायरस में मृत्यु दर 40-70 प्रतिशत के बीच है। इसकी रोकथाम के लिए केंद्र सरकार ने उपाय करने शुरू किए है। केंद्र सरकार ने ऑस्ट्रेलिया से मोनोक्लोनल एंटीबॉडी की 20 डोज खरीदने का फैसला किया है।

 

डोज खरीदने को लेकर आईसीएमआर चीफ राजीव बहल ने कहा कि वर्ष 2018 में भी मोनोक्लोनल एंटीबॉडी की कुछ डोज ऑस्ट्रेलिया से ली गई थी। अभी ये डोज सिर्फ 10 मरीजों के लिए उपलब्ध है। 20 डोज और भी खरीदी जाएगी। मगर ये ऐसी दवाई है जो कि संक्रमण के शुरुआती दौर में ही मरीज को देनी होती है। 

 

कोरोना वायरस से अधिक खतरनाक है निपाह

कोरोना वायरस संक्रमण से भी अधिक खतरनाक निपाह वायरस है। अगर इस संक्रमण की चपेट में 100 लोग आते हैं तो 40-70 लोगों की जान जाने का खतरा मंडराता है। राजीव बहल ने कहा कि कोरोना संक्रमण में मृत्यु दर बस दो-तीन प्रतिशत है। निपाह वायरस से संक्रमित मरीजों में मृत्यु दर काफी अधिक है। इससे 40 से 70 प्रतिशत का अधिक खतरा मंडराने लगता है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग इस वायरस के संक्रमण से बचने के उपाय खोज रही है।

 

इंसानों से फैल सकता है निपाह

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि ये बांग्लादेशी स्ट्रेन है जो बेहद खतरनाक है। ये वायरस इंसानों से इंसानों में फैल सकता है। निपाह वायरस के कारण अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। खास बात है कि ये वेरिएंट अधिक संक्रामक नहीं है मगर इसमें मृत्यु दर काफी अधिक है। बता दें कि अब तक निपाह वायरस की कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो सकी है ऐसे में इससे बचने के लिए बचाव करना अधिक आवश्यक है। 

प्रमुख खबरें

Imran Khan की पार्टी ने लिया सरकार के खिलाफ अपना प्रदर्शन जारी रखने का फैसला

बढ़ता हुआ यूरिक एसिड का लेवल होगा कम, बस इन 5 घरेलू ड्रिंक का सेवन करें

Ukraine ने रूसी लड़ाकू विमान को मार गिराया, रूस का पूर्वी हिस्से के एक गांव पर कब्जे का दावा

कार कंपनियों की निगाहें त्योहारी सत्र पर, धारणा सुधरने से बिक्री में वृद्धि की उम्मीद