रूस के ‘आतंक विरोधी’ अभियान में नौ संदिग्ध ढेर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2018

मॉस्को। दागिस्तान में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में रूस में हमला करने की तैयारी कर रहे नौ संदिग्ध मारे गए गए। ‘नेशनल एंटी टेरर कमेटी’ ने अपने एक बयान में कहा कि पुलिस को दागिस्तान के डेर्बेन्ट में एक समूह के छुपे होने की जानकारी मिली थी जो कथित तौर पर एक मई को ‘ हमला ’ करने की तैयारी कर रहे थे। खुफिया जानकारी के आधार पर ही ‘आतंक विरोधी’ अभियान शुरू किया गया। 

 

रूस में एक मई को पारंपरिक रूप से अवकाश रहता है। उसने कहा कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में नौ संदिग्ध मारे गए और विशेष बल का एक अधिकारी घायल हुआ है।चेचन्या के एक दम पूर्व में स्थित दागिस्तान में हाल ही में कई हमले हुए हैं। पुलिस के खिलाफ किए कई हमलों की जिम्मेदारी तथाकथित इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है। 

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी