By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 14, 2019
नयी दिल्ली। देश की 10 सर्वाधिक मूल्यवान कंपनियों में से नौ के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में पिछले सप्ताह 88,609.87 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इसमें सर्वाधिक नुकसान एचडीएफसी बैंक तथा टीसीएस के बाजार पूंजीकरण में हुआ। शीर्ष 10 कंपनियों में से एकमात्र लाभ में रहने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। कंपनी का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में 11,415.21 करोड़ रुपये बढ़कर 8,11,782.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं दूसरी तरफ एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 22,395.4 करोड़ रुपये कम होकर 6,54,084.95 करोड़ रुपये रह गया।
इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स 266 अंक मजबूत, निफ्टी भी 84 अंक चढ़ा
टाटा कंसल्टेंसी का एमकैप 20,150.31 करोड़ रुपये कम होकर 7,90,983.93 करोड़ रुपये रह गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. की बाजार हैसियत आलोच्य सप्ताहके दौरान 16,907.1 करोड़ रुपये घटकर 3,70,895.36 करोड़ रुपये रही जबकि कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,367.64 करोड़ रुपये कम होकर 2,83,393.30 करोड़ रुपये रह गया। भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 6,291.85 करोड़ रुपये घटकर 3,24,454.25 करोड़ रुपये तथा आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 5,925.68 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,75,568.83 करोड़ रुपये रह गया।
इसे भी पढ़ें: ग्रीन कार्ड के लिए भारतीयों का दशकों लंबा इंतजार क्या वाकई खत्म हो गया है ?
आईटीसी का मूल्यांकन 5,270.27 करोड़ रुपये घटकर 3,37,297.19 करोड़ रुपये तथा एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 3,795.66 करोड़ रुपये घटकर 3,89,340.06 करोड़ रुपये रह गया। वहीं इन्फोसिस का एमकैप 1,505.96 करोड़ रुपये घटकर 3,12,292.54 करोड़ रुपये पर आ गया। शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एचयूएल, आईटीसी, एसबीआई, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 777.16 अंक टूटकर शुक्रवार को 38,736.23 अंक रह गया।