By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2021
पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भारी वर्षा एवं आंधी-तूफान से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी और 17 अन्य घायल हो गये। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने बताया कि मूसलाधार बारिश की वजह से पिछले 24 घंटे में चार और लोगों की मौत हो गयी एवं 12 अन्य घायल हो गये। उसने बताया कि इस भारी वर्षा से मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गयी जबकि घायलों की संख्या 17 तक पहुंच गयी।
उसने बताया कि बारिश से तीन और मकानों को भी आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा। पीडीएमए ने बताया कि भारी बारिश की सबसे अधिक मार चित्राल, डीर, मानसेहरा और स्वात समेत पहाड़ी एवं पर्वतीय जिलों पर पड़ी है। पीडीएमए ने संबंधित जिला प्रशासनों को वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है।