बैंकिंग और आईटी क्षेत्र में एक लाख लोगों को प्रशिक्षित करेगी NIIT

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2018

नयी दिल्ली। कौशल विकास के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी एनआईआईटी ने आज अपनी 'प्रतिभा के रास्ते सेवा (टीपीएएएस)' पहल की घोषणा की। इसके तहत वह सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) तथा बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा (बीएफएसआई) क्षेत्र में अगले तीन वर्ष में एक लाख लोगों को प्रशिक्षित करेगी। एनआईआईटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सपनेश लल्ला ने कहा कि आज के बदलते और अनिश्चितता भरे कारोबारी माहौल में वैश्विक कंपनियों के लिए विशिष्ट कौशल से लैस प्रतिभाएं उपलब्ध कराने के लिये यह पहल शुरू की गयी है। 

 

उन्होंने कहा, "एनआईआईटी इस पहल के माध्यम से आईटी और बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में करियर के अवसर तलाशने के लिए अगले तीन वर्षों में करीब एक लाख लोगों को प्रशिक्षित करेगी।" उन्होंने स्पष्ट किया है कि आईटी क्षेत्र में ऐसे कर्मचारियों की मांग बढ़ रही है , जो डिजीटल प्रौद्योगिकियों में विशेष कौशल रखते हो। साथ ही बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा क्षेत्र में भी बदलाव हो रहा है। 

 

प्रमुख खबरें

Jaswant Singh Birth Anniversary: पूर्व PM वाजपेई के हनुमान कहे जाते थे जसवंत सिंह, जानिए कैसा रहा सियासी सफर

IND vs AUS: Jasprit Bumrah से भिड़े सैम कोनस्टास,उस्मान ख्वाजा को भुगतना पड़ा खामियाजा- Video

बिहार: लोक सेवा आयोग परीक्षा को लेकर Prashant Kishor का आमरण अनशन जारी

Savitribai Phule Birth Anniversary: सावित्रीबाई फूले ने महिलाओं के अधिकारों के लिए उठाई थी आवाज, शिक्षा का दिलाया था अधिकार