दिल्ली में आज से रात का कर्फ्यू, रात्रि 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगी पाबंदी

By निधि अविनाश | Dec 27, 2021

बढ़ते कोरोना मामलों के बीच दिल्ली में आज यानि कि सोमवार से नाइट कर्फ्यू लगया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में रविवार को 10 जून के बाद से सबसे अधिक दैनिक कोविड -19 मामलें सामने आए।दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 290 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 0.55 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा आज से रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच रात का कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के मामलों में इजाफा, 290 मामले सामने आए; एक की मौत

इस साल जुलाई और अगस्त में तैयार की गई ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के मुताबिक राजधानी में यलो अलर्ट लगाया जा सकता है। येलो अलर्ट तीन स्थितियों में से किसी एक के तहत लागू किया गया है - सकारात्मकता दर लगातार दो दिनों के लिए 0.5% से अधिक है, एक सप्ताह में 1,500 मामले दर्ज किए जाते हैं। लोक नायक अस्पताल ने अब तक 68 ओमाइक्रोन रोगियों को भर्ती किया है, जिनमें से 40 को छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा दिल्ली में रविवार को तेज  बारिश हुई, जिसमें ठंड और अधिक बढ़ गया है।

प्रमुख खबरें

भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन, वैश्वविक नेताओं को पीएम मोदी ने दिए ये उपहार

NDA या INDIA... महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार, शनिवार को आएंगे नतीजे, UP पर भी नजर

OpenAI ला रही वेब ब्राउजर, गूगल को मिल रही कांटे की टक्कर

लोकायुक्त संशोधन विधेयक विधान परिषद में पेश, नारा लोकेश ने गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता पर दिया जोर