By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2021
मुंबई। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा से पहले शुक्रवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत मामूली ऊंचे रुख में हुई। कारोबार की शुरुआत में पूर्व स्तर के आसपास खुलने के बाद 30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 59.24 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 52,291.67 अंक पर रहा।वहीं व्यापक आधार वाला एनएसई निफ्टी 16.85 अंक यानी 0.11 प्रतिशत बढ़कर 15,707.20 अंक पर रहा। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में ओएनजीसी एक प्रतिशत से अधिक लाभ के साथ सबसे अधिक फायदे वाला शेयर रहा।
इसके साथ ही एलएण्डटी, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी में भी बढ़त रही। इसके विपरीत नेस्ले इंडिया, डा. रेड्डीज लैब, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, टाइटल और आईटीसी के शेयरों में गिरावट रही। इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 382.95 अंक यानी 0.70 प्रतिशत ऊंचा रहकर रिकार्ड 52,232.43 अंक और निफ्टी 114.15 अंक यानी 0.73 प्रतिशत चढ़कर अब तक के सर्वकालिक उच्चस्तर 15,690.35 अंक पर बंद हुआ था। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई और हांग कांग में गिरावट रही वहीं टोक्या और सोल में बढ़त दर्ज की गइ्र। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का दाम 0.11 प्रतिशत गिरकर 71.23 डालर प्रति बैरल पर बोला गया।