मुंबई। शेयर बाजारों में आज जोरदार तेजी दर्ज हुई। कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों तथा सकारात्मक वैश्विक संकेतों से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 9,300 अंक के पार बंद हुआ। निफ्टी में 88.65 अंक या 0.96 प्रतिशत की बढ़त रहीं और यह नए उच्चतम बंद स्तर 9,306.60 अंक पर टिका।
इससे पहले निफ्टी ने 5 अप्रैल को 9,265.15 अंक का रिकॉर्ड स्तर हासिल किया था। कारोबार के दौरान यह 9,309.20 अंक तक गया था। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 287.40 अंक या 0.97 प्रतिशत के लाभ से 29,943.24 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 29,961.82 से 29,780.84 अंक के दायरे में रहा।