By प्रिया मिश्रा | Feb 04, 2022
सब टीवी के फेमस शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू भिड़े यानी एक्ट्रेस निधि भानुशाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। निधि इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं। आपको बता दें कि छोटी सी सोनू आज काफी बड़ी हो चुकी हैं। निधि अक्सर एडवेंचरस ट्रिप्स पर जाती रहती हैं। हाल ही में निधि ने इंस्टाग्राम पर अपनी एडवेंचरस ट्रिप की तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट किए हैं। इसमें निधि अपने दोस्तों के साथ समुद्र के किनारे मस्ती करती नज़र आ रही हैं। ये फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
इन फोटोज़ में निधि कैंपिंग और समुद्र में स्विमिंग कर रही हैं। इन तस्वीरों में निधि अपने दोस्तों के साथ एंजॉय करती नज़र आ रही हैं। निधि अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करके फैन्स को बताती रहती हैं कि वे कहाँ है और क्या कर रही हैं।
हाल ही में निधि ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वे गाना जाती नज़र आ रही हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि निधि बेहद कम रोशनी में दिख रही हैं। इसमें निधि ने एक बोल्ड ऑफ शोल्डर ड्रेस पहना हुआ है और वे 'तू बोले ग्लास आधा खाली।।।' गाना गाती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके एक्सप्रेशंस गाने से बिल्कुल मैच कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर पहली बार लोगों को निधि के सिंगिंग टैलेंट के बारे में भी पता चला। कई यूज़र्स निधि के गाने की तारीफ कर रहे हैं तो कई यूज़र्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
आपको बता दें कि निधि भानुशाली एक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती हैं। सब टीवी के मशहूर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू यानि सोनालिका आत्माराम भिड़े की भूमिका निभाकर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। लम्बे समय तक शो में काम करने के बाद कुछ समय पहले उन्होंने शो छोड़ दिया था।