By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 03, 2019
काराकस। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने सशस्त्र सेनाओं से बृहस्पतिवार को ‘‘तख्तापलट की साजिश रचने वाले प्रत्येक व्यक्ति’’ का विरोध करने का आह्वान किया। विपक्ष के नेता जुआन गुएदो के पक्ष में बढ़ते सैन्य समर्थन और उसे बाद सड़कों पर हुए संघर्ष के बाद यह बयान आया है। संघर्ष में चार प्रदर्शनकारी मारे गए। गौरतलब है कि गुएदो ने मंगलवार को सशस्त्र सेनाओं से मादुरो के खिलाफ एकजुट होने की अपील की थी। गुएदो को 50 से अधिक देशों ने संकटग्रस्त देश के अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर मान्यता दे रखी है।
इसे भी पढ़ें: वेनेजुएला में मई दिवस पर हुए संघर्ष में एक की मौत, कम से कम 27 लोग घायल
गुएदो की अपील को एक छोटे-से समूह ने माना। बाकी सेना ने सरकार के लिए अपने समर्थन की पुष्टि की और मादुरो अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद अपनी जगह पर बने हुए हैं। मादुरो ने सेना की उच्च कमान के साथ टेलीविजन पर एक कार्यक्रम में बृहस्पतिवार को कहा कि हां, हम लड़ रहे हैं -किसी भी देशद्रोही, तख्तापलट की साजिश रचने वाले को पराजित करने के लिए इस लड़ाई में मनोबल ऊंचा रखिए।
इसे भी पढ़ें: तख्ता पलट की कोशिश के बीच वेनेजुएला में दंगे भड़के, 1 की मौत, 69 लोग घायल
इस बीच, स्पेन की सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह वेनेजुएला में विपक्ष के नेता लियोपोल्ड लोपेज को नहीं सौंपेगी। लोपेज काराकस में वांछित है लेकिन उन्होंने काराकस में मैड्रिड दूतावास में शरण ले रखी है। लोपेज मंगलवार को विपक्षी नेता गुएदो के साथ एक प्रदर्शन में नजर आए। बाद में लोपेज ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ चिली दूतावास में शरण मांगी और उसके बाद उन्होंने स्पेन के दूतावास में गुहार लगाई। लोपेज को सबसे पहले 2014 में गिरफ्तार किया गया था और उन पर सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन भड़काने का आरोप है।