एनआईए ने पहलगाम आतंकवादी हमले की जांच अपने हाथ में ली

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2025

एनआईए ने पहलगाम आतंकवादी हमले की जांच अपने हाथ में ली

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पहलगाम आतंकवादी हमले की जांच अपने हाथ में ले ली है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवाद रोधी एजेंसी के एक पुलिस महानिरीक्षक, एक पुलिस उपमहानिरीक्षक और एक पुलिस अधीक्षक की निगरानी में गठित टीम जम्मू-कश्मीर में पहलगाम की बैसरन घाटी में मंगलवार को हुए हमले के प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि कश्मीर में सबसे भीषण आतंकवादी हमलों में से एक को अंजाम देने संबंधी घटनाक्रम का पता लगाने के लिए प्रत्यक्षदशियों से गहन पूछताछ की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि एनआईए की टीम आतंकवादियों के बारे में सुराग हासिल करने के लिए प्रवेश और निकास बिंदुओं की गहन जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक और अन्य विशेषज्ञों की मदद से ये टीम पूरे इलाके की गहन जांच कर रही हैं ताकि उस आतंकवादी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए सबूत जुटाए जा सकें जिसके कारण यह भयावह हमला हुआ।

इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अधिकारियों ने बताया कि एनआईए की टीम हमलास्थल पर बुधवार से ही डेरा डाले हुए हैं और उन्होंने सबूतों की तलाश तेज कर दी है।

एनआईए ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद पहलगाम आतंकवादी हमले के मामले की जांच अपने हाथ में ली है। अनंतनाग जिले में पहलगाम के ऊपरी इलाकों में स्थित लोकप्रिय पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों के हमले में 26 लोग मारे गए। इनमें से अधिकतर पर्यटक थे।

प्रमुख खबरें

Drone बनाने वाली कंपनी के शेयरों में आई 50 फीसदी की बढ़त, खरीदने के लिए दिख रहा उत्साह

मार्च 2026 तक देश नक्सलवाद से होगा मुक्त… छत्तीसगढ़ में 27 खूंखार नक्सिलयों के मारे जाने पर बोले अमित शाह

वक्फ इस्लाम का जरूरी हिस्सा नहीं, सिर्फ दान है, सुप्रीम कोर्ट में सरकार की दलील

Justin Baldoni और Emily का रिश्ता मुश्किल दौर में, ब्लेक लाइवली की कानूनी लड़ाई बनी वजह