By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2024
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने भाकपा (माओवादी) के एक सदस्य की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी के मामले में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया।
एनआईए द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘समस्याग्रस्त क्षेत्र में आधा दर्जन जगहों पर गहन तलाशी ली गई और कई मोबाइल फोन, एक प्रिंटर और 39,100 रुपये नकदी के साथ दोष साबित करने वाले दस्तावेज जब्त किए गए।’’
उसने कहा कि जिन छह परिसरों में तलाशी ली गई वे कांकेर जिले के दूरदराज में स्थित मुजलगोंडी, कलमुच्चे, अमाबेडा और जिवालामारी गांवों में हैं। एनआईए इस साल पांच फरवरी को स्थानीय पुलिस द्वारा दर्ज एक मामले की जांच के सिलिसले में कार्रवाई कर रही है। बाद में मामला 22 फरवरी को एनआईए को सौंप दिया गया था। जांच एजेंसी ने बताया कि शुरुआती जांच के बाद मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था।