नयी दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू कश्मीर के अवन्तीपुरा में सीआरपीएफ केंद्र पर फिदायीन हमले के बाबत एक मामला दर्ज किया है। इस हमले में सीआरपीएफ के पांच कर्मी शहीद हो गए थे। एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद यह मामला दर्ज किया गया है। इसमें बताया गया है कि यह प्रकरण गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, रणबीर दंड संहिता और सशस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं में दर्ज किया गया है।