NIA ने केरल में पीएफआई से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 29, 2022

तिरुवनंतपुरम। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को केरल में प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के दूसरे दर्जे के नेताओं के आवास सहित कई स्थानों पर छापेमारी की। केरल पुलिस के सूत्रों ने बताया कि बुधवार देर रात शुरू हुई छापेमारी अब भी जारी है।

इसे भी पढ़ें: Dalai Lama के दौरे के बीच बोधगया में सुरक्षा ‘अलर्ट‘

एनआईए की अगुवाई वाली कई जांच एजेंसी की टीम ने देश में आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने के आरोप में सितंबर में 15 राज्यों में कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन के शीर्ष नेताओं सहित कई पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने तब इस बड़ी कार्रवाई को पीएफआई के खिलाफ ‘‘अब तक की सबसे बड़ी जांच प्रक्रिया’’ के रूप में वर्णित किया था।

प्रमुख खबरें

जयपुर अग्निकांड: एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के जले हुए शव की पहचान पैर की अंगूठियों से की, दर्दनाक मंजर

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में शुभमन गिल की होगी अग्निपरीक्षा, एशिया के बाहर आंकड़े निराशाजनक

मंडावा पर्यटन स्थल: राजस्थान की रंगीन हवेलियाँ और ऐतिहासिक धरोहर

झारखंड में नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में स्कूल शिक्षक गिरफ्तार