एनआईए ने तस्करी के मामले में तहरीक उल मुजाहिदीन के दो आतंकवदियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 05, 2021

 राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने हथियार, गोला बारूद और मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े मामले में तहरीक उल मुजाहिदीन (टीयूएम) के दो आतंकवादियों के खिलाफ यहां एक विशेष अदालत में सोमवार को एक पूरक आरोप पत्र दाखिल किया।

एनआईए प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन दो आतंकवादियों में पाकिस्तान में मौजूद टीयूएम का सरगना जफर इकबाल उर्फ शमशीर और उसका सहयोगी शाजिद नवीद शामिल हैं। प्रवक्ता ने बताया कि वे दोनों पुंछ जिले के निवासी हैं।

 

इसे भी पढ़ें: उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लाइन जम्मू-कश्मीर के लिए ‘गेम चेंजर’ होगी: केंद्रीय मंत्री

 

आरोपपत्र भारतीय दंड संहिता और गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के तहत दाखिल किया गया है।

प्रमुख खबरें

Tehreek-e-Mujahideen का संदिग्ध सदस्य बंगाल के दक्षिण 24 परगना से गिरफ्तार, कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड पर भेजा

ठाणे के शाहपुर में आभूषण की दुकान के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

Vasundhra Raje के काफिले की गाड़ी पलटी, चार सुरक्षाकर्मी घायल

तुर्किये में एम्बुलेंस हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, चार लोगों की मौत