By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 20, 2024
पश्चिम बंगाल में पिछले वर्ष मार्च में रामनवमी के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा से संबंधित साजिश रचने के लिए 11 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एनआईए को 27 अप्रैल, 2023 को छह मामलों की जांच सौंपी गयी थी, जिसमें एजेंसी ने एक महीने से कम समय में यह गिरफ्तारियां की हैं। एनआईए ने इससे पहले इन मामलों में 16 लोगों को पकड़ा था।
एनआईए ने एक बयान में बताया कि ये 11 आरोपी 30 मार्च, 2023 को हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट के शिबपुर में रामनवमी के मौके पर यात्रा के दौरान एक विशेष समुदाय के सदस्यों पर हमला करने की साजिश रचने और उसे अंजाम देने में शामिल थे।
बयान के मुताबिक, एनआईए ने जांच के दौरान विभिन्न स्थानों से जब्त की गयी वीडियो फुटेज से आरोपियों की पहचान की।मामलों की जांच में एनआईए को कई बड़े सबूत हाथ लगे, जिसके परिणामस्वरूप ये गिरफ्तारियां हुईं।
एनआईए ने मामलों के संबंध में इस वर्ष 26 फरवरी को 16 लोगों को गिरफ्तार किया था। बयान के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए 11 आरोपियों की पहचान शमीम अहमद उर्फ बड़े, बलवंत सिंह, महमूद आलम, महफूज आलम उर्फ सोनू, शमशाद आलम उर्फ दानिश, मोहम्मद अली उर्फ सूरज, सलीम जावेद उर्फ जवाद, सरफराज आलम उर्फ ललन, फिरोज खान, मोहम्मद समीर अंसारी उर्फ राज और शमशाद हुसैन उर्फ शमशाद अली उर्फ राजा के रूप में हुई है। ये सभी हावड़ा के शिबपुर के रहने वाले हैं।