एनजीटी ने अधिकारियों को नोएडा में अवैध निर्माण की अनुमति न देने का निर्देश दिया

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2025

एनजीटी ने अधिकारियों को नोएडा में अवैध निर्माण की अनुमति न देने का निर्देश दिया

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने एक अंतरिम आदेश में अधिकारियों को नोएडा में किसी भी अवैध निर्माण की अनुमति नहीं देने का निर्देश दिया। अधिकरण नोएडा स्थित जेपी विशटाउन में जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड द्वारा पर्यावरण मानदंडों का उल्लंघन करते हुए किये जा रहे कथित ‘‘बड़े बदलावों’’ से संबंधित मामले की सुनवाई कर रहा था।

याचिका में आरोप लगाया गया था कि वहां हरित क्षेत्र में अवैध निर्माण किया जा रहा है। एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव की अगुवाई वाली पीठ ने 21 अप्रैल को दिए गए आदेश मेंकहा कि निर्माण की अनुमति नहीं दी जा सकती क्योंकि इलाका यमुना डूब क्षेत्र में स्थित है और ओखला पक्षी अभयारण्य के हिस्से के रूप में एक हरित क्षेत्र है।

पीठ ने कहा, ‘‘बार-बार अवसर दिए जाने के बावजूद, न तो प्रतिवादी 2 (नोएडा) और न ही प्रतिवादी 3 या परियोजना प्रस्तावक (जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड) द्वारा कोई जवाब दाखिल किया गया है

यमुना नदी के डूब क्षेत्र में या किसी भी पर्यावरणीय मानदंडों का उल्लंघन करते हुए निर्माण जारी रखने की अनुमति नहीं दी जा सकती।’’ पीठ मामले की अगली सुनवाई 21 अगस्त को करेगी।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir: सीमावर्ती क्षेत्रों का Manoj Sinha ने किया दौरा, सशस्त्र बलों से भी की बात, पाकिस्तान को चेताया

Jammu-Kashmir: सीमावर्ती क्षेत्रों का Manoj Sinha ने किया दौरा, सशस्त्र बलों से भी की बात, पाकिस्तान को चेताया

अब गया नहीं गयाजी कहिए... चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने बदला धार्मिक शहर का नाम

Jaishankar और Taliban Minister की बातचीत के ठीक बाद सूखे मेवों से लदे Afghanistan के 160 ट्रक Attari Border से भारत में घुसे

AIIMS Rishikesh का एयर एम्बुलेंस हेलीकॉप्टर केदारनाथ में दुर्घटनाग्रस्त, सभी यात्री सुरक्षित